गयाजी : पुलिस गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत, उग्र ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग
गयाजी। जिले के कोठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने जन आक्रोश को जन्म दे दिया। पुलिस गाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कोठी थाने की पेट्रोलिंग वाहन को आग के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय देवबली उर्फ बाबू चौधरी (निवासी मेघास्थान गांव, इमामगंज प्रखंड) के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि देवबली गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के समीप अपनी बाइक पर खड़ा था। उसी दौरान कोठी थाना की पुलिस की गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस को देखकर देवबली भागने लगा। पुलिस को उस पर शराब ले जाने का शक हुआ, जिसके बाद उसका पीछा किया गया। भागते समय देवबली की बाइक असंतुलित होकर फिसल गई और वह गिर पड़ा। उसी वक्त पीछे से आ रही पुलिस गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पेट्रोलिंग गाड़ी को आग लगा दी। ग्रामीणों का आरोप था कि हादसे के बाद पुलिस मौके से भाग निकली और घायल युवक को अस्पताल ले जाने की कोई कोशिश नहीं की गई। अगर समय रहते इलाज मिलता, तो देवबली की जान बच सकती थी। मौके पर पहुंचे पुलिस बल पर भी गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है। पुलिस ने समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण शव के साथ सड़क पर डटे रहे। इमामगंज के एसडीपीओ और वरीय अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की। अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
About The Author
