एनटीपीसी कांटी में बालिका सशक्तिकरण अभियान का समापन, आत्मविश्वास से लबरेज़ बच्चियों ने दी शानदार प्रस्तुति
मुजफ्फरपुर (कांटी)। एनटीपीसी कांटी में 26 मई से शुरू हुए बालिका सशक्तिकरण अभियान का 21 जून को भव्य समापन हुआ। आठ स्कूलों से चयनित 40 बालिकाओं ने इस एक माह के आवासीय कार्यक्रम में भाग लेकर न केवल शैक्षणिक बल्कि व्यक्तित्व विकास, कौशल प्रशिक्षण, संगीत, नृत्य और आत्मरक्षा जैसी गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समापन समारोह में परियोजना प्रमुख मधु एस. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे एनटीपीसी कांटी की एक प्रभावशाली और प्रेरणादायक पहल बताया। बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना, नृत्य, नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मधु एस. ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा, “एनटीपीसी कांटी ने बच्चियों के आत्मविश्वास को एक नई उड़ान दी है। ये बच्चियां अब अपने गांव, परिवार और राज्य का नाम रोशन करेंगी।”
यह अभियान एनटीपीसी कांटी द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया गया। इसमें भाग लेने वाली बालिकाओं को संपूर्ण आवासीय सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रयास के पीछे उद्देश्य था – बालिकाओं को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना।
इस अवसर पर तापस साहा (महाप्रबंधक, ओ एंड एम), महेश कुमार सुथार (अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन),संजीत कुमार (उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन), अन्य वरीय अधिकारी, शिक्षकगण, बालिकाओं के अभिभावक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
About The Author
