समस्तीपुर : बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ का सोना और 15 लाख नकद ले उड़े हथियारबंद लुटेरे
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक शाखा पर लुटेरों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर करोड़ों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात को अंजाम दिया गया एक सुनियोजित साजिश के तहत, जहां लुटेरे आम ग्राहकों के भेष में बैंक में दाखिल हुए और चंद मिनटों में बैंक को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लुटेरे बैंक से करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और 15 लाख रुपये नकद लूट कर फरार हो गए। यह घटना न केवल समस्तीपुर बल्कि पूरे बिहार के बैंकिंग सुरक्षा ढांचे पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैंक में घुसते ही अपराधियों ने पिस्टल निकालकर कर्मचारियों और ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने बैंक के लॉकर तक पहुंच बनाई। यह स्पष्ट नहीं है कि लॉकर को तोड़कर सोना निकाला गया या वह बैंक परिसर में किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर रखा गया था। पुलिस फिलहाल इन पहलुओं की जांच में जुटी है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज कब्जे में लिए जा चुके हैं, जिनके आधार पर अपराधियों की पहचान और लोकेशन ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (DSP) तत्काल मौके पर पहुंचे और बैंक परिसर को सील कर लिया गया। फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है जो बैंक में लूट के दौरान छोड़े गए संभावित सुरागों की तलाश कर रही है। एसपी ने कहा, “यह वारदात बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और सीमावर्ती जिलों को अलर्ट किया गया है।
” यह डकैती पिछले एक वर्ष में राज्य में हुई सबसे बड़ी बैंक लूट की वारदात मानी जा रही है। बैंकिंग और सुरक्षा विशेषज्ञ इसे साइबर और फिजिकल सिक्योरिटी दोनों की विफलता मान रहे हैं। यह घटना ऐसे समय हुई है जब पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार सक्रिय है और कई जिलों में मॉक ड्रिल की जा रही है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में सुरक्षा गार्ड की क्या भूमिका थी, कितने लोग उस समय बैंक में मौजूद थे, और सोने को किस मानक प्रक्रिया के तहत स्टोर किया गया था इन सभी सवालों के जवाब अब जांच के दायरे में हैं। सूत्रों के अनुसार बैंक ने इस मामले की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है और आंतरिक जांच भी शुरू हो गई है।
About The Author
