शिक्षकों के लिए खुशखबरी: मनचाहे जिलों में मिलेगी पोस्टिंग, CM नीतीश ने किया ऐलान

शिक्षकों के लिए खुशखबरी: मनचाहे जिलों में मिलेगी पोस्टिंग, CM नीतीश ने किया ऐलान

पटना। बिहार के शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि अब शिक्षकों को उनकी पसंद के जिलों में पोस्टिंग मिलेगी। इस नई व्यवस्था के तहत, शिक्षकों को तीन जिलों का विकल्प दिया जाएगा, और उनकी पोस्टिंग इन्हीं तीन जिलों में से किसी एक में की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने X पर दी जानकारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, "शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में शिक्षकों के ट्रांसफर के बारे में अलग-अलग स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इंटर-स्टेट ट्रांसफर संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे तीन जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाएगा, जिसके बाद उन्हीं जिलों में उनकी पोस्टिंग की जाएगी।

10 सितंबर तक पूरी होगी प्रक्रिया

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ी शिकायतों का निपटारा 31 अगस्त तक कर लिया जाएगा, और ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम 10 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों (DM) और जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को पत्र भी लिखा है। नए निर्देश के अनुसार, जिले के अंदर ट्रांसफर की समस्या का समाधान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्थापना समिति करेगी। वहीं, अंतर-जिला ट्रांसफर-पोस्टिंग की समस्या का समाधान भी इसी समिति द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद इसकी जानकारी प्राथमिक शिक्षा निदेशक को दी जाएगी और फिर नए सिरे से ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाएगी।

अब तक 10,322 महिला शिक्षकों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

शिक्षा विभाग ने इस पहल के तहत अब तक 10,322 महिला शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी है। इनमें से 881 महिला शिक्षिकाओं को पहले केवल जिला आवंटित किया गया था, लेकिन अब उन्हें स्कूल भी मिल गए हैं। वहीं, 1,063 महिला शिक्षिकाओं को, जिन्हें पहले न तो जिला और न ही स्कूल आवंटित हुआ था, उन्हें भी पोस्टिंग मिल गई है। इसके अलावा, 6,335 शिक्षिकाओं को जिला आवंटित किया गया है, जिन्हें जल्द ही स्कूल भी आवंटित किए जाएंगे।

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND