गोपालगंज में जब्त वाहनों की नीलामी, सरकार को मिला 50 लाख रुपये का राजस्व

गोपालगंज में जब्त वाहनों की नीलामी, सरकार को मिला 50 लाख रुपये का राजस्व

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में शराबबंदी कानून के तहत जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई, जिससे सरकार को 50 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। यह नीलामी कोर्ट के आदेश पर उत्पाद विभाग द्वारा कराई गई। नीलामी प्रक्रिया के तहत कुल 226 जब्त वाहनों में से 156 वाहनों के लिए आवेदन मिले। इन वाहनों को सबसे अधिक बोली लगाने वाले खरीदारों को सौंप दिया गया। बाकी बचे वाहनों को लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है। राज्य सरकार शराबबंदी कानून के तहत जब्त वाहनों की नीलामी से राजस्व जुटाने और अवैध शराब तस्करी पर सख्ती के प्रयासों में जुटी है।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND