गोपालगंज: पुलिस-बदमाश में मुठभेड़,एक के पैर में लगी गोली दूसरा फरार
गोपालगंज। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में रंगदारी के मामले की जांच करने गई पुलिस टीम पर देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना सोमवार की रात की है, जब पुलिस टीम सवरेजी कब्रिस्तान के समीप घटनास्थल पर बदमाशों की घेराबंदी करने पहुंची थी। फायरिंग के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को पैर में गोली लगी, जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान आयुष कुमार, निवासी सवरेजी पश्चिम टोला के रूप में हुई है।
यह पूरा मामला 26 अप्रैल को मीरगंज थाना क्षेत्र के आभूषण कारोबारी प्रवीण सोनी से जुड़े रंगदारी मांगने के केस से जुड़ा है। कारोबारी को एक अज्ञात नंबर से फोन कर पांच लाख रुपये की मांग की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रवीण सोनी ने मीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। इसके बाद अपराधियों ने कारोबारी को दोबारा कॉल कर एक लाख रुपये लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचने को कहा। पुलिस ने इसी बात को लेकर एक रणनीति बनाई और कारोबारी को उसी रकम के साथ भेजा, जबकि पुलिस टीम ने पीछा किया और बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। जैसे ही अपराधियों ने पुलिस टीम को देखा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक अपराधी घायल हुआ।
इस मुठभेड़ में एक अन्य अपराधी फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान जारी है। घटनास्थल से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया है। पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपी सवरेजी गांव के ही निवासी हैं और पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।
About The Author
