कैमूर: पुलिस लाइन में जवान ने खुद को मारी एके-47 से गोली, इलाज के दौरान मौत
कैमूर। बिहार के कैमूर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां भभुआ पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिस जवान ने सोमवार शाम खुद को एके-47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान की पहचान अमलेश कुमार के रूप में हुई है, जो जमुई जिले का निवासी था और वर्ष 2022 में कैमूर में नियुक्त हुआ था। यह घटना सुरक्षा बलों के भीतर मानसिक स्वास्थ्य और आंतरिक तनाव के मुद्दे को एक बार फिर उजागर करती है।
घटना सोमवार देर शाम की है। ड्यूटी से लौटकर दंगा नियंत्रण दस्ते में तैनात जवान अमलेश कुमार अपने सिंगल रूम में गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ ही देर बाद कमरे से एके-47 की गोली चलने की आवाज सुनाई दी। साथी जवान राजू ने जब दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। किसी तरह दरवाजा खोला गया, तो अमलेश बेड पर खून से लथपथ पड़ा मिला। घायल अवस्था में अमलेश को तत्काल भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बनारस रेफर कर दिया। लेकिन दुर्गावती के पास ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि जवान के मोबाइल में आत्महत्या की वजह से जुड़ा कोई सुराग हो सकता है, जिसे खोलने की कोशिश जारी है। अमलेश का कमरा सील कर दिया गया है और फोन के लॉक को तोड़ने की प्रक्रिया जारी है। कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला खुद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए।
इस पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जहां सभी जवान एक साझा बैरक में रहते थे, वहीं अमलेश अकेले एक सिंगल रूम में रह रहा था। यह अलगाव और गोपनीयता आत्महत्या की मनोदशा को जन्म देने वाला कारण हो सकता है, हालांकि पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। भभुआ पुलिस लाइन के डीएसपी रामानंद मंडल ने बताया, "गोली चलने की आवाज के बाद दरवाजा खोलने की कोशिश की गई। दरवाजा जब नहीं खुला और कोई आवाज नहीं आई, तब शक हुआ। अंदर जाकर देखा गया तो जवान खून से लथपथ पड़ा था। जवान की मौत का कारण पता नहीं चला है. फिलहाल जवान के मोबाइल से आत्महत्या का खुलासा हो सकता है. पुलिस जवान अमलेश कुमार के कमरे को सील कर दिया गया है. पुलिस जवान के मोबाइल का लॉक खोलने में जुटी है।
About The Author
