जिलाधिकारी ने किया एनटीपीसी नबीनगर द्वारा नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

जिलाधिकारी ने  किया एनटीपीसी नबीनगर द्वारा नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

नबीनगर। एनटीपीसी नबीनगर द्वारा औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड के अंकोरहा गांव में नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन बुधवार को जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री के करकमलों द्वारा किया गया। यह केंद्र एनटीपीसी द्वारा अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम (CSR) के तहत निर्मित किया गया है।

इस अवसर पर एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक श्री एल. के. बेहेरा, औरंगाबाद के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार सिन्हा, तथा अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह के बाद जिलाधिकारी श्री शास्त्री ने स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण किया और एनटीपीसी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह भवन ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने आशा जताई कि इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।

सुविधाओं से युक्त भवन बिहार सरकार को हस्तांतरित
एनटीपीसी नबीनगर ने यह सुसज्जित स्वास्थ्य भवन बिहार सरकार को औपचारिक रूप से हस्तांतरित कर दिया है। अब इसका संचालन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अंकोरहा के रूप में किया जाएगा।


एनटीपीसी नबीनगर शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना जैसे क्षेत्रों में सामाजिक दायित्वों के तहत सतत कार्य कर रही है। यह स्वास्थ्य केंद्र उसी क्रम में एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जो ग्रामीण समुदायों के स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Views: 8
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND