जमुई: शिक्षक को हाइवा ने कुचला, मौके पर हो गई मौत

जमुई: शिक्षक को हाइवा ने कुचला, मौके पर हो गई मौत

जमुई। जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचमंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय शिक्षक बलवीर कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। शिक्षक साइकिल से स्कूल जा रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार हाइवा ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद हाइवा चालक और उपचालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, बलवीर कुमार सिंह जमुई के नीमा गांव के निवासी थे। वे ऑक्सफोर्ड स्कूल में प्राइवेट शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और साथ ही आसपास के इलाकों में साइकिल से घूम-घूमकर ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। प्रतिदिन की तरह आज भी वे स्कूल के लिए निकले थे कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई।

घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने पंचमंदिर के पास सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया और जिला प्रशासन को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। परिजनों की मांग थी कि मृतक का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है, इसलिए तत्काल मुआवजा और सहायता राशि दी जाए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ सतीश सुमन, और यातायात थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

कई घंटे की मशक्कत के बाद अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया और सामान्य यातायात बहाल कराया।एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की दुखद मृत्यु हुई है। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए तत्काल सहायता दी गई है। शेष सरकारी मुआवजे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

 

 

Views: 5
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433