सारण : ट्रेन से कटकर जेपी विश्वविद्यालय कर्मचारी की मौत
छपरा। सारण जिले के छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले छपरा कचहरी स्टेशन के पास की है। राजकीय रेल थाना, छपरा कचहरी से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जय प्रकाश विश्वविद्यालय में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी कामेश्वर प्रसाद के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कामेश्वर प्रसाद किसी कार्यवश रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, उसी दौरान वे अचानक एक ट्रेन की चपेट में आ गए।
गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और विश्वविद्यालय प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है। इस हादसे से विश्वविद्यालय कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।
About The Author
