बेगूसराय में दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट: बैरियर वसूली के विवाद में युवक की हत्या, दो गंभीर

बेगूसराय में दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट: बैरियर वसूली के विवाद में युवक की हत्या, दो गंभीर

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में सोमवार की सुबह गोलियों की आवाज़ ने एक बार फिर से जिले को दहला दिया। अपराधियों ने लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघा रेलवे गुमटी के पास दिनदहाड़े तीन युवकों को गोली मार दी। हमले में 25 वर्षीय अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य – शुभम और प्रिंस – गंभीर रूप से घायल हैं। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

यह सनसनीखेज वारदात बेगूसराय रेलवे स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई, जहां सुबह 11:30 बजे के आसपास 4 बाइक सवार अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर आए और बाघा गुमटी के पास स्थित एक बैरियर प्वाइंट पर ताबड़तोड़ 7 से 8 राउंड फायर किए।

अमित कुमार, जो इस बैरियर पर छोटे वाहनों से वसूली का काम देखता था, अपने स्टाफ प्रिंस कुमार के साथ वहीं बैठा हुआ था। अचानक शुरू हुई फायरिंग में तीनों युवक गोली लगने से जमीन पर गिर पड़े। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत सभी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक अमित की जान जा चुकी थी।

मृतक के भाई अमर कुमार ने आरोप लगाया है कि यह हत्या पूरी तरह से योजनाबद्ध थी। उन्होंने कहा मेरा भाई आमतौर पर बैरियर पर नहीं बैठता था। उसे बुलाकर वहां लाया गया और फिर गोली मारी गई। बैरियर का ठेका भैया के पास था और इसी को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। आलोक, राहुल, प्रेमी, मनीष, विष्णु और चिंटू – इन सभी ने मिलकर हत्या की है। मेरे पिता की भी हत्या पांच साल पहले कर दी गई थी। अब भाई की जान ले ली।

वारदात के बाद घटनास्थल पर 20 फीट तक खून के छींटे फैले मिले। अमित की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां की चीत्कार और बहनों के आंसू वहां जमा भीड़ को भी द्रवित कर रहे थे। अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते परिजन न्याय की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष स्वयं मौके पर पहुंचे। साथ ही चार थानों की पुलिस टीम भी इलाके में पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। आस-पास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है और एहतियातन अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।

Views: 14
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND