लखीसराय : ट्रक से टकराई ऑटो इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, 2 गंभीर
लखीसराय। गुरुवार को जमुई-लखीसराय राजकीय मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जमुई जिला अंतर्गत मंझवे गांव के समीप हुआ, जब छात्र छुट्टी के बाद ऑटो से लखीसराय स्टेशन जा रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई।
मृतकों की पहचान
हादसे में घटनास्थल पर ही तीन छात्रों की मौत हो गई। सरोज कुमार, पिता- संदीप पंडित, ग्राम- खरिहारी, जिला- समस्तीपुर, पंकज कुमार, पिता- रविशंकर साह, ग्राम- राय कंठपुर, थाना- उजियारपुर, जिला- समस्तीपुर, साहिल कुमार, पिता- सतीश कुमार, ग्राम- गौरी, थाना- चंडी, जिला- नालंदा, वहीं गंभीर रूप से घायल छात्र अंकित कुमार की पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई।
घायलों का इलाज जारी
घटना में समस्तीपुर निवासी अजित कुमार (पिता- विजय यादव) और सिवान निवासी ,रौशन कुमार घायल हुए हैं। दोनों छात्रों का इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
हादसे के पीछे की वजह
जानकारी के अनुसार, छात्र परीक्षा समाप्त होने के बाद छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। उन्होंने एक सीएनजी ऑटो रिज़र्व किया था, जो उन्हें लखीसराय रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। मंझवे गांव के पास ऑटो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से भीषण रूप से टकरा गया। हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही तेतरहाट थाना पुलिस (लखीसराय) और जमुई थाना की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया।
छात्र ने फोन कर दी हादसे की जानकारी
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विमलेश कुमार ने बताया कि छह छात्र बुधवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने घर जाने के लिए निकले थे। लखीसराय स्टेशन से सुबह 6:15 की ट्रेन पकड़नी थी। रास्ते में यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि एक छात्र को हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, उसी ने कॉलेज प्रशासन को फोन कर हादसे की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही शिव सोहना इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कई शिक्षक और छात्र घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों के सहपाठी और कॉलेज स्टाफ स्तब्ध हैं। परीक्षा के बाद घर लौटते समय इस तरह की दुर्घटना ने कॉलेज और परिजनों को गहरे शोक में डुबो दिया है।
About The Author
