नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले को हादसा, बाल-बाल बचे तेजस्वी, तीन सुरक्षाकर्मी घायल
मुजफ्फरपुर। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का काफिला शुक्रवार की देर रात एक सड़क हादसे का शिकार हो गया। यह घटना जीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच 22 पर हुई। हादसे में तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए, जबकि काफिले में शामिल तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेजस्वी यादव ने बताया कि वे मधेपुरा से एक कार्यक्रम में शामिल होकर पटना लौट रहे थे। रास्ते में उनका काफिला गोरौल थाना क्षेत्र के महम्मदपुर दरिया गांव के पास एक चाय की दुकान पर रुका था। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक तेज रफ्तार से आया और काफिले की गाड़ियों से टकरा गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर ट्रक हल्का भी और अनियंत्रित होता, तो मेरी गाड़ी पर भी सीधा असर पड़ता। महज पांच फीट की दूरी पर यह हादसा हुआ।
हादसे में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों को तेजस्वी यादव ने स्वयं सदर अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया। इनमें से कुछ को सिर और अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई हैं। राजद विधायक मुकेश रौशन भी देर रात अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। जिस चाय दुकान पर तेजस्वी यादव रुके थे, वहां के दुकानदार गोपाल कुमार ने बताया तेजस्वी यादव चाय पीने के लिए रुके थे तभी एक ट्रक आकर काफिले की गाड़ियों में भिड़ गया। तेजस्वी यादव डेढ़ घंटे तक रुके रहे। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। ट्रक ड्राइवर भाग गया था लेकिन टोल प्लाजा के पास से पकड़ा गया।
हालांकि घटना में तेजस्वी यादव ने किसी भी साजिश से इनकार करते हुए कहा कि ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन इसमें जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। देश में सबसे अधिक मौतें सड़क हादसों से होती हैं, इसलिए सतर्कता ज़रूरी है। हादसे के बाद प्रशासनिक टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सराय टोल प्लाजा के पास से भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया। पुलिस की टीम घटना की जांच में जुटी हुई है।
About The Author
