मधुबनी : निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई: तीन लाख की रिश्वत लेते अंचल निरीक्षक अजय मंडल रंगेहाथ गिरफ्तार
मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शनिवार को एक अंचल निरीक्षक को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर्मी की पहचान अजय मंडल के रूप में हुई है, जो एक जमीन विवाद के निपटारे के एवज में मोटी रकम की मांग कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, अजय मंडल जमीन से जुड़े एक केस को सुलझाने के नाम पर एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने पूरी योजना के तहत जाल बिछाया और चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान में जब वह रुपये ले रहा था, उसी वक्त उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। टीम ने मौके से तीन लाख रुपये की नकद राशि भी जब्त की है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी अंचल निरीक्षक को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है। इस दौरान उससे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि रिश्वतखोरी के इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं और क्या यह कोई संगठित नेटवर्क का हिस्सा है।
इस कार्रवाई की खबर जैसे ही फैली, मधुबनी जिले के अन्य अंचलों में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका यह मामला एक बार फिर यह उजागर करता है कि आमजन की जमीन से जुड़ी समस्याओं का फायदा उठाकर कैसे भ्रष्ट अधिकारी जनता को प्रताड़ित करते हैं।
निगरानी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अजय मंडल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उसके बैंक खातों, संपत्ति और अब तक की सेवा से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी।
About The Author
