महात्मा गांधी सेतु पर सड़क हादसे में महुआ विधायक मुकेश रौशन घायल
वैशाली। जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक मुकेश रौशन एक सड़क हादसे में घायल हो गए। यह हादसा हाजीपुर और पटना को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर हुआ, जब उनकी गाड़ी को एक बेकाबू स्विफ्ट कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि विधायक की गाड़ी कुछ दूर तक खिंच गई और उनका संतुलन बिगड़ गया।
घटना के बाद विधायक को तत्काल हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी जांच में जुट गई। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि विधायक की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है और उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं। चिकित्सकीय निगरानी में उनका इलाज जारी है।
विधायक मुकेश रौशन ने बताया कि घटना के समय वे अपने वाहन में सवार होकर पटना की ओर जा रहे थे, तभी अचानक एक स्विफ्ट कार ने पीछे से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कुछ समय तक अफरातफरी की स्थिति बन गई। उनके सुरक्षाकर्मियों और आसपास के लोगों की मदद से उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला गया। हादसे के तुरंत बाद हरकत में आई पुलिस ने टक्कर मारने वाली स्विफ्ट कार को पकड़ लिया है।
About The Author
