मुजफ्फरपुर: ज्वेलरी शॉप पर 10 लाख की लूट, दिनदहाड़े नकाबपोशों ने मचाया आतंक

मुजफ्फरपुर: ज्वेलरी शॉप पर 10 लाख की लूट, दिनदहाड़े नकाबपोशों ने मचाया आतंक

मुजफ्फरपुर। जिले के तुर्की इलाके में शुक्रवार दोपहर सकरी चौक के पास स्थित सुहागन ज्वेलर्स पर हथियारबंद नकाबपोशों ने धावा बोलकर 10 लाख रुपये से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया। वारदात करीब 2:45 बजे हुई जब दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने दुकान के मालिक विकास कुमार और वहां मौजूद ग्राहकों को बंधक बना लिया।

अपराधियों ने दुकान के गल्ले से ₹50,000 नगद और करीब 10 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए। इस दौरान महिला और पुरुष ग्राहकों के साथ गाली-गलौज भी की गई। लुटेरे हथियार लहराते हुए तुर्की फ्लाईओवर की ओर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही तुर्की थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जल्द ही एसडीपीओ पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी और ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने भी दल-बल के साथ पहुंचकर पीड़ित दुकानदार, ग्राहकों और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

भागते वक्त दो अपराधियों का गमछा गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बाइक सवार अपराधियों की पहचान में जुटी है।

दुकानदार विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी उन पर कई बार आपराधिक हमले हो चुके हैं। पुलिस फिलहाल संदिग्धों की तलाश कर रही है।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND