सीवान: दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट, नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग

सीवान: दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट, नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग

सीवान।  बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा मामला सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार को दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट और हिंसा की घटना को अंजाम दिया गया। इस वारदात के बाद बाजार के आभूषण विक्रेताओं में दहशत का माहौल है।

नकाबपोश अपराधियों का आतंक

भगवानपुर-सोंधानी मुख्य सड़क किनारे स्थित एक घर में संचालित ज्वेलरी दुकान पर तीन बाइक से पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर धावा बोल दिया। दुकानदार अच्छेलाल साह के माथे पर पिस्टल तानकर लूटपाट शुरू कर दी। दुकान में मौजूद जुनेदपुर गांव के अमित कुमार के साथ मारपीट भी की गई। अपराधियों ने दुकान में रखे सोने-चांदी के गहनों को एक प्लास्टिक के बोरे में भरकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वजन अधिक होने और दुकानदार द्वारा ईंट-पत्थर फेंकने के चलते बदमाशों को बोरा छोड़कर भागना पड़ा। भागते वक्त अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की और सोंधानी की ओर फरार हो गए। हालांकि, आशंका है कि वे करीब 100 से 200 ग्राम सोने के आभूषण लेकर भागने में सफल रहे।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, एसआई अनिरुद्ध कुमार, सत्यनारायण मंडल और पीएसआई छपित कुमार चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है। इस घटना से इलाके के व्यापारियों में डर का माहौल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND