गोपालगंज में बड़ा सड़क हादसा: स्कूल बस और पैसेंजर बस की आमने-सामने टक्कर, आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल
गोपालगंज। बुधवार सुबह एनएच-531 पर मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप गांव के समीप एक भीषण सड़क हादसे में स्कूल बस और पैसेंजर बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में डीपी पब्लिक स्कूल, अमलोरी सरासर (सीवान) के आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। घायल बच्चों को मीरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक इलाज के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब डीपी पब्लिक स्कूल की बस मीरगंज से छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही नॉर्थ बिहार पैसेंजर बस ने तीखे मोड़ पर स्कूल बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के तुरंत बाद स्कूल बस में सवार बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। कई बच्चे सीटों से गिर पड़े और कुछ को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना की पुलिस और हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया। पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद कुछ देर के लिए एनएच-531 पर आवागमन प्रभावित रहा, लेकिन जल्द ही स्थिति नियंत्रण में ले ली गई।
प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताया गया है। हालांकि पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि कहीं पैसेंजर बस का चालक नशे में तो नहीं था या उसने लापरवाही तो नहीं बरती। चालक की मेडिकल जांच कराई जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच चल रही है।
About The Author
