मुजफ्फरपुर: कनीय अभियंता की घर में घुसकर चाकू से हत्या
पत्नी और बच्चों के सामने हुई वारदात
मुजफ्फरपुर। बिहार में अपराध का ग्राफ एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां सोमवार तड़के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने कनीय अभियंता मोहम्मद मुमताज की उनके घर में घुसकर चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात न केवल निर्मम थी, बल्कि इसने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, मुमताज अपने परिवार के साथ माड़ीपुर मुहल्ले के रामराजी रोड स्थित मकान में रहते थे। रात के करीब तीन बजे, जब पूरा परिवार गहरी नींद में था, तभी अपराधी बालकनी के दरवाजे से घर के अंदर दाखिल हुए और सीधे मुमताज के कमरे में पहुंचे।
इसके बाद अपराधियों ने धारदार चाकू से मुमताज पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब उनकी पत्नी और तीन छोटे बच्चे भी घर में ही मौजूद थे।
मृतक मोहम्मद मुमताज वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत थे। वह हर सप्ताहांत अपने परिवार से मिलने मुजफ्फरपुर आते थे। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी है। चाहे वह व्यक्तिगत रंजिश हो, पेशेवर कारण या फिर कोई आपसी विवाद।
घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक किरण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सीमा देवी और अन्य वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एफएसएल टीम को भी घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घर का दरवाजा बिना तोड़े अपराधियों का प्रवेश यह संकेत देता है कि हत्यारे पीड़ित से परिचित हो सकते हैं या फिर उन्हें घर के बारे में पूरी जानकारी थी। घटना के बाद माड़ीपुर और आसपास के मोहल्लों में दहशत का माहौल है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि मुमताज एक शांत और मिलनसार इंसान थे, जिनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं, परिवार सदमे में है और मुमताज की पत्नी लगातार बेसुध हो रही हैं।
About The Author
