नवादा: सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या

नवादा: सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रहे छात्र की  गोली मारकर हत्या

नवादा। जिले में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रहे एक 22 वर्षीय छात्र सचिन कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में स्थित पवन मैरेज हॉल के पास दिन के करीब 1 बजे हुआ। घटना को इतनी नजदीक से अंजाम दिया गया कि मौके से एक खाली कारतूस भी बरामद किया गया है। मृतक की पहचान डोमनबाग, महापुर (कौआकोल थाना क्षेत्र) निवासी ब्रह्मदेव महतो के पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई है। वह सिपाही बहाली परीक्षा देने नवादा शहर आया था, लेकिन परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही अपराधियों ने उसकी जिंदगी खत्म कर दी।

हत्या की खबर मिलते ही नवादा एसपी अभिनव धीमान, सदर एसडीपीओ-1 हुलास कुमार, नगर थाना, मुफस्सिल थाना, कादिरगंज थाना एवं बुंदेलखंड थाना की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घटना स्थल की फॉरेंसिक जांच के लिए फॉरेंसिक और डीआईयू टीम ने मौके से कई अहम सबूत एकत्र किए हैं। पूरे क्षेत्र को सील कर तलाशी अभियान चलाया गया। घटनास्थल की स्थिति और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस हत्या के पीछे के कारणों को खंगाल रही है, लेकिन अब तक हत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।

नगर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा एवं नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार की निगरानी में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस तकनीकी साक्ष्य (CCTV फुटेज, कॉल डिटेल्स आदि) और मानवीय सूचनाओं के आधार पर हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। सचिन की हत्या ने नवादा में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। एक ओर राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर परीक्षा देने निकले छात्र की हत्या इस बात की गवाही देती है कि अपराधियों के मन में कानून का डर नहीं रह गया है। सचिन के घरवालों और गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उनका कहना है कि सचिन मेहनती लड़का था, जो अपने परिवार को सहारा देने के लिए नौकरी की तैयारी कर रहा था। उसकी मौत ने पूरे परिवार की उम्मीदों को तोड़ दिया।

Views: 91
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND