मुजफ्फरपुर में 29 करोड़ की लागत से बना नया मॉडल अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल परिसर में 29 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित आधुनिक मॉडल हॉस्पिटल अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस अत्याधुनिक अस्पताल भवन का उद्घाटन किया। तीन मंजिला यह अस्पताल मरीजों के लिए तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसके शुरू हो जाने से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। इस नए भवन के ग्राउंड फ्लोर पर 16 विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। मरीजों के बैठने के लिए प्रशस्त और व्यवस्थित व्यवस्था की गई है। साथ ही यहां पर 20 बेड की आपातकालीन (इमरजेंसी) चिकित्सा सेवा भी चालू कर दी गई है, जो आपात स्थितियों में त्वरित इलाज सुनिश्चित करेगी।
अस्पताल के पहले फ्लोर पर इनडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) और अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऑपरेशन थिएटर को नई तकनीकों से लैस किया गया है ताकि जटिल सर्जरी भी कुशलता से की जा सके। इसके अलावा, अस्पताल में जनरल और प्राइवेट वार्ड की सुविधा भी दी गई है, जिससे मरीजों को उनकी जरूरत के अनुसार इलाज का विकल्प मिलेगा।
अस्पताल का निर्माण बिहार मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड की देखरेख में मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ बी.एस. झा ने बताया कि अब सदर अस्पताल की समस्त सेवाएं इस नए भवन में स्थानांतरित कर दी जाएंगी, जिससे मरीजों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मिल सकेंगी। इस नए अस्पताल भवन के शुरू हो जाने से मुजफ्फरपुर समेत आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर और सुगम स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कार्यालय भी इसी परिसर में शिफ्ट किए जाएंगे, जिससे प्रशासनिक कार्य भी और अधिक समन्वित तरीके से संचालित हो सकेंगे।
About The Author
