बेगूसराय में सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय में सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय। बेगूसराय में रविवार अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार बारातियों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा एनएच-31 पर खातोपुर चौक के पास हुआ, जहां एक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ चक निवासी अंकित कुमार (19), अभिषेक कुमार (20), सौरभ कुमार (18) और कृष्ण कुमार (18) शामिल हैं। जबकि घायलों में निरंजन कुमार (19), गोलू कुमार (20), सुजीत कुमार (19) और अंशु साह (19) का नाम शामिल है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

शादी से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, नगर निगम के पहाड़ चक से साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत जाफर नगर गांव बारात गई थी। शादी संपन्न होने के बाद स्कार्पियो पर सवार होकर सभी बाराती घर लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी खातोपुर चौक के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं लाखो थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की वजह वाहन की तेज रफ्तार और संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है।

गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। एक ही गांव के चार छात्रों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि मृतकों में शामिल सभी बच्चे मैट्रिक की परीक्षा देकर आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय, पूर्व मेयर संजय सिंह, पूर्व उपमेयर राजीव रंजन, भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, डॉक्टर राम रेखा और जदयू नेता अरुण महतों ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।

प्रशासन की कार्रवाई

फिलहाल सदर डीएसपी सुबोध कुमार और लाखो, रतनपुर एवं लोहिया नगर थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों को खंगाल रही है।

Views: 12
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND