सारण में दर्दनाक सड़क हादसा: मक्का लदे पिकअप के पलटने से 5 की मौत, 20 घायल

टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, 7 साल के बच्चे की भी मौत

सारण में दर्दनाक सड़क हादसा: मक्का लदे पिकअप के पलटने से 5 की मौत, 20 घायल

सारण । सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजितपुर फोरलेन के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में मक्का लदा हुआ था और उसी पर सवार होकर लगभग 25 लोग दिघवारा से हाजीपुर के लिए निकले थे। सभी यात्री वैशाली होते हुए सराय की ओर जा रहे थे। सोनपुर के बाजितपुर फोरलेन के समीप जैसे ही पिकअप पहुंची, अचानक टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई। वाहन के नीचे कई लोग दब गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को पहले सोनपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर कई घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल, और फिर वहां से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया गया।

मृतकों की पहचान सारण के दिघवारा निवासी राज कुमार पंडित की पत्नी अंजू देवी ( 48), राजू बैठा की पत्नी राधिका देवी (50), श्रवण राम के बेटे सोनू कुमार (23), पंचूराम की बेटी राजलक्ष्मी कुमारी (15) और एक 7 साल का बच्चा शिवम कुमार पिता रामबाबू राम के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप पर लोगों की संख्या ज्यादा थी और मक्का भी भारी मात्रा में लदा था। अचानक टायर फटने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे पलट गया। घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। घटना के बाद प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Views: 11
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND