मुजफ्फरपुर महिला पॉलिटेकनिक में बनेगा 200 बेड का छात्रावास, 17.88 करोड़ की स्वीकृति

मुजफ्फरपुर महिला पॉलिटेकनिक में बनेगा 200 बेड का छात्रावास, 17.88 करोड़ की स्वीकृति

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने राजकीय महिला पॉलिटेकनिक, मुजफ्फरपुर के परिसर में 200 बेड (जी+3) बालिका छात्रावास भवन के निर्माण के लिए 17.88 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। शनिवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम राज्य सरकार के ‘सात निश्चय’ कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए सुरक्षित और सशक्त आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि यह परियोजना न सिर्फ मुजफ्फरपुर क्षेत्र की छात्राओं को लाभान्वित करेगी, बल्कि बिहार में महिला तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को भी मजबूती देगी। बताया गया है कि इस छात्रावास भवन के निर्माण से छात्राओं को न केवल सुरक्षित आवासीय सुविधा मिलेगी, बल्कि तकनीकी शिक्षा में उनकी भागीदारी भी बढ़ेगी। इससे महिलाओं के तकनीकी क्षेत्र में प्रवेश और रोजगार की संभावनाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इसी तर्ज पर अन्य जिलों में भी महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में छात्रावास की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहतर रहन-सहन की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

Views: 9
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND