पटना जिले में 44 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, 25 थानेदार बदले गए

पटना जिले में 44 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, 25 थानेदार बदले गए

पटना। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने जिले में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 44 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इसमें शहरी क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण थानेदारों को इधर-उधर किया गया है। कुल 25 थानेदारों समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

गांधी मैदान, कंकड़बाग समेत कई थानों के थानेदार बदले

गांधी मैदान थाने के थानेदार सीताराम प्रसाद को बाढ़ का अंचल निरीक्षक (सीआई) बनाया गया है, जबकि उनके स्थान पर राजेश कुमार को गांधी मैदान थाने की जिम्मेदारी दी गई है। कदमकुंआ थाना के थानेदार राजीव कुमार को पीरबहोर थाने में कांड समीक्षा पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। कंकड़बाग के थानेदार नीरज ठाकुर को ट्रैफिक थाना बायपास का थानेदार बनाया गया है। उनकी जगह मुकेश कुमार को कंकड़बाग थाना का नया थानेदार बनाया गया है। राजीव नगर थाना के थानेदार अमित कुमार को पुलिस केंद्र पटना में बुलाया गया है। वहीं, आशुतोष कुमार झा को रामकृष्णा नगर थाना की कमान सौंपी गई है।

एसके पुरी और पीरबहोर के भी थानेदार बदले

प्रभात कुमार को श्रीकृष्णापुरी का नया थानेदार बनाया गया है। श्रीकृष्णापुरी के पूर्व थानेदार पंकज कुमार को एसडीपीओ फतुहा कार्यालय में एएचटीयू प्रभारी के पद पर भेजा गया है। गोपालपुर के थानेदार जावेद को पीरबहोर में अपर थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नीरज कुमार पांडेय को अगमकुंआ का थानेदार बनाया गया है, जबकि अरुण कुमार को गौरीचक थाना की जिम्मेदारी दी गई है। शंकर झा को पंचमहला थाना का नया थानेदार बनाया गया है और प्रतोश कुमार को गर्दनीबाग थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

प्रशासनिक सख्ती के तहत हुआ फेरबदल

पटना पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह तबादला कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है। राजधानी में लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसएसपी ने यह बड़ा फैसला लिया है। नए थानेदारों को जल्द से जल्द अपने कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।

Views: 7
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Advertisement

Latest News

आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित योजना भवन के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आईसीडीएस, वन स्टॉप...
जीएनएसयू में ‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मनोवैज्ञानिक पहलू और प्रबंधन’ विषय पर व्याख्यान आयोजित
10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत: औरंगाबाद में प्रचार-प्रसार तेज़, थानों में पैनल अधिवक्ता दे रहे विधिक सहायता
औरंगाबाद पुलिस की अवैध खनन व शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी, पुनपुन नदी क्षेत्र में छापेमारी
औरंगाबाद: राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था सिर्फ आंकड़ा नहीं, बदलाव की भावना है: डॉ. पी. के. मिश्रा
औरंगाबाद: अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य पुत्र ने जेईई मेंस के सेशन-2 की परीक्षा में 99.34 परसेंटाइल लाकर लहराया परचम।