पटना में 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले 4 शूटर गिरफ्तार, STF की मदद से दबोचे गए अपराधी

पटना में 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले 4 शूटर गिरफ्तार, STF की मदद से दबोचे गए अपराधी

पटना। राजधानी पटना में रंगदारी मांगने के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 4 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। ये आरोपी पटना के मोहम्मद इमरान अली से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए विशेष टीम बनाई और STF के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन में इन अपराधियों को धर दबोचा।

पीड़ित मोहम्मद इमरान अली इस समय अपना मकान बनवा रहे थे। इसी बीच 13 मई को कुछ अपराधी उनके पास पहुंचे और 50 लाख रुपये की मांग की। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। पीड़ित ने दीघा थाना में इसकी लिखित शिकायत दी, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया।

जांच के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए SP के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई और STF (Special Task Force) को भी इसमें शामिल किया गया। इसके बाद पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर शत्रुघ्न कुमार उर्फ भीम, विनोद कुमार उर्फ विलायती, पंकज कुमार और लालू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि पकड़े गए सभी अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ पटना के कई थानों—पाटलिपुत्र, दीघा, परसा बाजार, राजीवनगर, शास्त्रीनगर, कलेर (अरवल), जीआरपी, कदमकुआं, कंकड़बाग और पत्रकार नगर थाना में कई मामले दर्ज हैं। इनके पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार चार स्क्रीन टच मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका उपयोग धमकी देने और आपराधिक नेटवर्क से संपर्क में करने में किया जा रहा था।

लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी-2 नीतीश चंद्र धारिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया 13 मई को रंगदारी मांगने के बाद आरोपी 15 मई को दोबारा पीड़ित के पास पहुंचे। पीड़ित के आवेदन के बाद तत्काल एक्शन लिया गया। 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इस रैकेट में कुछ और अज्ञात लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Views: 7
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND