पटना एयरपोर्ट से चेन्नई और बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट, समर शेड्यूल में 45 जोड़ी विमान

पटना एयरपोर्ट से चेन्नई और बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट, समर शेड्यूल में 45 जोड़ी विमान

एयरपोर्ट। से यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चेन्नई और बेंगलुरु के लिए एक-एक नई फ्लाइट शुरू कर दी है। एयरपोर्ट प्रशासन ने समर शेड्यूल में कुल 45 जोड़ी विमानों का टाइम टेबल जारी किया है। इस नए शेड्यूल में दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट सुबह 8:30 बजे उपलब्ध होगी, जबकि एयर इंडिया की आखिरी फ्लाइट रात 10:40 बजे उड़ान भरेगी।

पटना से 13 शहरों के लिए सीधी उड़ान, कई प्रमुख शहर अभी भी सूची से बाहर

पटना से अब कुल 13 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट सेवा उपलब्ध है। हालांकि, देवघर, अमृतसर, जयपुर, भोपाल, वाराणसी और प्रयागराज के लिए अभी तक कोई डायरेक्ट फ्लाइट समर शेड्यूल में शामिल नहीं की गई है, जिससे इन शहरों के यात्रियों को दूसरे हवाई अड्डों से कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी होगी।पहले पटना से कुल 43 जोड़ी विमानों का संचालन हो रहा था, जिसे अब बढ़ाकर 45 कर दिया गया है। पटना एयरपोर्ट पर विमान संचालन का समय सुबह 7:35 से रात 11:35 बजे तक होगा। यानी, कुल 16 घंटे के भीतर 45 विमानों की लैंडिंग और 45 विमानों का टेकऑफ होगा। पहले पहली फ्लाइट सुबह 8:30 बजे थी, जबकि अब यह व्यवस्था थोड़ी बदली है।

दिल्ली और बेंगलुरु के लिए बढ़ी फ्लाइट्स

पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स की संख्या 13 तक पहुंच गई है। वहीं, बेंगलुरु के लिए 8 से बढ़कर अब 9 फ्लाइट्स हो गई हैं। इसके अलावा, चेन्नई के लिए अब दो फ्लाइट हो गई हैं। अन्य शहरों के लिए फ्लाइट्स की संख्या इस प्रकार है:मुंबई – 4 फ्लाइटहैदराबाद – 5 फ्लाइटकोलकाता – 4 फ्लाइटभुवनेश्वर – 2 फ्लाइअहमदाबाद, रांची, लखनऊ, गुवाहाटी, पुणे और चंडीगढ़ – 1-1 फ्लाइटटना एयरपोर्ट पर पहला विमान इंडिगो की बेंगलुरु से सुबह 7:35 बजे लैंड करेगा और 8:10 बजे वापस उड़ान भरेगा। वहीं, पटना से दिल्ली जाने वाली पहली फ्लाइट सुबह 8:30 बजे है। आखिरी विमान इंडिगो की बेंगलुरु से रात 11:00 बजे आएगा और 11:35 बजे बेंगलुरु के लिए टेकऑफ करेगा।

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो का दबदबा

पटना एयरपोर्ट के समर शेड्यूल में कुल 45 जोड़ी फ्लाइट्स में से 29 जोड़ी फ्लाइट इंडिगो की हैं, जिससे इसका बाजार पर 64% कब्जा बना हुआ है। इसके अलावा,एयर इंडिया एक्सप्रेस की 8 जोड़ी फ्लाइटएयर इंडिया की 5 जोड़ी फ्लाइस्पाइसजेट की 3 जोड़ी फ्लाइट इस शेड्यूल में शामिल की गई हैं।पटना एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हो गया है और इसका उद्घाटन 24 अप्रैल को प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी करेंगे। इस नए टर्मिनल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे बिहार के हवाई यातायात को नई रफ्तार मिलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें बड़ा वेटिंग एरिया, उन्नत सुरक्षा प्रणाली और बेहतर कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी

 
 
Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND