पटना : 2 करोड़ की लागत से बनेंगे 5 नए पथ, मंत्री नितिन नवीन ने किया शिलान्यास
पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को राजधानी पटना में दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले पांच पथों का शिलान्यास किया। ये निर्माण कार्य मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत किए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का समग्र विकास करना है। शिलान्यास समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पटना के वार्ड नंबर 21, 22 और 23 में इन पांच पथों का निर्माण किया जाएगा। इससे इलाके में यातायात अधिक सुगम और सुरक्षित बनेगा, साथ ही शहरी विकास को नई दिशा मिलेगी।
मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था, गुणवत्तापूर्ण सड़कों, पार्कों के विकास और तालाबों के जीर्णोद्धार जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। इसका उद्देश्य लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देना और शहरी जीवन को अधिक सुविधा सम्पन्न बनाना है। नितिन नवीन ने कहा की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का मुख्य उद्देश्य शहरी इलाकों में लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देना और हर वर्ष बारिश में होने वाले जलजमाव से मुक्ति दिलाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और तय समयसीमा में काम पूरा किया जाएगा।
About The Author
