पटना। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच बिहार सरकार ने प्रशासनिक मोर्चे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। शुक्रवार को गृह विभाग द्वारा इस बाबत अधिसूचना जारी की गई। चुनाव पूर्व कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और रणनीतिक तैनाती को लेकर यह बदलाव अहम माना जा रहा है।
तबादला सूची में राजधानी पटना के कई महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल हैं। पटना ट्रैफिक डीएसपी आलोक कुमार सिंह को अब अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग (CID) के पद पर भेजा गया है। आलोक सिंह की पहचान एक अनुशासित और प्रशासनिक रूप से सजग अधिकारी के रूप में रही है। वहीं, पुलिस मुख्यालय में तैनात डीएसपी मनोज कुमार को गया जिले का डीएसपी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, सुधीर कुमार को पटना ट्रैफिक डीएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे इससे पहले पटना पुलिस मुख्यालय में ही कार्यरत थे।
एक अन्य महत्वपूर्ण फेरबदल में दिनेश कुमार पांडेय, जो अब तक पटना विधि-व्यवस्था में तैनात थे, को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है। यह पद एक संवेदनशील और ऑपरेशनल भूमिका वाला होता है, और पांडेय की नियुक्ति को सुरक्षा नीति के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।
इस बड़े स्तर के तबादले को चुनावी दृष्टिकोण से बेहद रणनीतिक और नियोजित कदम माना जा रहा है, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा सके और किसी भी संभावित अराजकता पर लगाम लगाई जा सके। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में एसडीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष और अन्य प्रशासनिक पदों पर भी व्यापक फेरबदल हो सकता है, ताकि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अराजनीतिक और निष्पक्ष प्रशासनिक अमला तैनात किया जा सके। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखें भले अभी तय न हुई हों, लेकिन प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है।
