पटना: भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 8 लोगों की मौत

सभी लोग नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र स्थित रेरी मलमा गांव के रहने वाले

पटना: भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 8 लोगों की मौत

पटना। पटना जिले के शाहजहांपुर के दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर शनिवार सुबह सिगरियावा स्टेशन के पास हुआ। इस सड़क हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में 5 महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा और परिजनों के बीच कोहराम मच गया। दनियावां थाना अध्यक्ष ने हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है। सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव के रहने वाले थे। घायल लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उन्हें तुरंत पीएमसीएच पटना भेजा गया है।

गंगा स्नान के लिए जा रहे थे सभी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6 बजे ये सभी लोग ऑटो से फतुहा त्रिवेणी गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग सड़क पर बिखर गए। कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद का मंजर

हादसे के बाद सड़क पर खून ही खून फैल गया। मृतकों के शव सड़क पर पड़े रहे और परिजन उनसे लिपटकर बिलखते रहे। वहां मौजूद लोग भी इस दर्दनाक दृश्य को देखकर सन्न रह गए। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक फरार हो गया और अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

चश्मदीद ने बताया- ट्रक ड्राइवर की लापरवाही

प्रत्यक्षदर्शी राजीव रंजन ने कहा कि ट्रक ड्राइवर ने दाहिनी ओर से लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए ऑटो को जोरदार टक्कर मारी और इसके बाद वह फरार हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। लोग आक्रोशित हैं और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आक्रोशित लोग मौके पर किसी को वीडियो बनाने तक नहीं दे रहे थे। फिलहाल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने और जांच में जुटा हुआ है। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खो दिए, उनके घरों में मातम पसरा हुआ है। पूरे गांव में शोक का माहौल है और लोग सरकार से पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

Views: 56
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND