नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बिहार के 9 लोग की मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बिहार के 9 लोग की मौत

पटना। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें सबसे अधिक बिहार के 9 लोग शामिल हैं। मृतकों में 7 महिलाएं और 2 पुरुष हैं। हादसे के बाद रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों व घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

बिहार के 9 मृतकों के नाम जारी

भारतीय रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार, बिहार के जिन यात्रियों की मौत हुई है, वे हैं:

आशा देवी (बक्सर) पूनम देवी (सारण) ललिता देवी (पटना) सुरुचि देवी (मुजफ्फरपुर) कृष्णा देवी (समस्तीपुर) विजय शाह (समस्तीपुर) नीरज पासवान (वैशाली) शांति देवी (नवादा) पूजा कुमारी (नवादा)

घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा

रेलवे ने इस घटना में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये, और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

भीड़ और अव्यवस्था से हालात बेकाबू

भगदड़ की मुख्य वजह कुंभ स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बताई जा रही है। स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है, जिससे आम यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से संयमित रहने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील कर रहा है, लेकिन भीड़ के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND