पटना: अपार्टमेंट में भीषण आग, पांच फ्लैट जलकर खाक
पटना। सोमवार की दोपहर राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धनाथ अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। फ्लैट संख्या 304 से उठी आग ने देखते ही देखते पांच फ्लैटों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय कई लोग फ्लैटों में मौजूद थे, जिन्हें दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले फ्लैट नंबर 304 के एक कमरे से धुआं उठता देखा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेजी से फैलती चली गईं। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग घबराकर अपने-अपने फ्लैट से कीमती सामान और गैस सिलेंडर निकालने में जुट गए।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां और बहादुरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और फ्लैट संख्या 304 में फंसी चार से पांच महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल कर्मियों ने बताया कि अगर कुछ और देर होती, तो जानमाल की भारी क्षति हो सकती थी।
सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी शशिकांत प्रसाद शर्मा ने बताया कि, "सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग के कारण लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान जरूर हुआ है। फ्लैट संख्या 304 में रखा आलमीरा, बेड, सोफा सेट, फ्रिज सहित अधिकांश घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। अन्य चार फ्लैटों में भी आंशिक नुकसान की सूचना है। बहादुरपुर थाना प्रभारी संजय शंकर ने बताया कि सिद्धनाथ अपार्टमेंट में कुल 24 फ्लैट हैं। स्थानीय लोगों की सजगता और फायर ब्रिगेड की तत्परता के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।
About The Author
