पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या

पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या

पटना। पटना में रविवार की सुबह एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित धनकी मोड़ के पास घटी, जहां सड़क किनारे एक युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। आसपास के लोगों की नजर जब युवक पर पड़ी, तो तत्काल उसे नजदीकी नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही अगमकुआं थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। मौके पर पटना सिटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अतुलेश झा भी पहुंचे और जांच की कमान अपने हाथ में ली। घटनास्थल की बारीकी से तलाशी के दौरान पुलिस को चार जिंदा गोली के खोखे और एक संदिग्ध ऑटो मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।

SDPO अतुलेश झा ने बताया कि मृत युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास है, जिसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ऑटो मालिक से संपर्क साध रही है ताकि मृतक के बारे में जानकारी मिल सके।

पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से घटनास्थल की गहन जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। अचानक हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Views: 8
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND