पटना: नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार

पटना: नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार

पटना। पटना के नौबतपुर में अपराधियों ने बुधवार देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान मनीष उर्फ मोनू (25) के रूप में हुई है, जो नवही गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि बिहटा थाना में उसके खिलाफ रंगदारी के दो मामले दर्ज थे।

हत्या से पहले की गई थी मारपीट

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम मोनू के दोस्त ने उसे फोन कर घर से बुलाया था। जब वह बाहर निकला तो पहले अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की, फिर सीने, पीठ और कमर में तीन गोलियां दाग दीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर का दावा - हत्या से पहले हुआ था हमला

रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मोनू का एक हाथ पहले से टूटा हुआ था, जिससे साफ जाहिर होता है कि गोली मारने से पहले उसके साथ जमकर मारपीट भी की गई थी। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Views: 9
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND