पटना: सांसद उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने वाला युवक सिवान से गिरफ्तार
पटना। राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताकर धमकी देने वाले आरोपी राकेश कुमार को पुलिस ने सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है, जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आने की उम्मीद है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस की विशेष सूचना इकाई (SIU) और सचिवालय थाना की टीम ने मिलकर तकनीकी मदद से आरोपी की पहचान की और फिर लोकेशन ट्रैक कर धर दबोचा।
बीते कुछ दिनों में उपेंद्र कुशवाहा को तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगातार धमकी भरे फोन किए गए थे। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। इस संबंध में सांसद के निजी सहायक ने पटना के सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराया था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिवान के दरौली निवासी राकेश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वही धमकी दे रहा था। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वह किसी राजनीतिक संगठन से जुड़ा था और निजी नाराजगी के चलते उसने यह कदम उठाया। लॉरेंस बिश्नोई जैसे नाम का इस्तेमाल उसने मामले को गंभीर दिखाने के लिए किया, ताकि दबाव बन सके।
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि राकेश कुमार के पास से एक मोबाइल फोन और एक डायरी भी बरामद की गई है, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। जांच की जा रही है कि कहीं वह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं है। पुलिस की जांच अभी जारी है और दो अन्य नंबरों से की गई कॉल्स के संबंध में भी छानबीन की जा रही है। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जल्द ही अन्य संलिप्त व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।
About The Author
