केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
पटना। बिहार की सियासत और सुरक्षा एजेंसियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस गंभीर धमकी के मामले में समस्तीपुर पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली, जब आरोपी युवक को बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान समस्तीपुर जिले के 21 वर्षीय मोहम्मद मिराज इदरीसी के रूप में हुई है, जो रोसरा थाना क्षेत्र के भिरहा गांव का रहने वाला है।
पूरा मामला 11 जुलाई को तब सामने आया, जब यूट्यूबर दक्षा प्रिया द्वारा लिए गए चिराग पासवान के इंटरव्यू पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने धमकी भरा कमेंट किया। ‘टाइगर मिराज इदरीसी’ नामक अकाउंट से किए गए इस कमेंट में लिखा गया था—“20 जुलाई को चिराग पासवान को बम से उड़ा कर हत्या कर दूंगा।” इस धमकी के सार्वजनिक होते ही राजनीतिक हलकों और सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही समस्तीपुर जिले के एलजेपी (रा.) जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार उर्फ हीरा सिंह ने भी साइबर थाने में एफआईआर कराई। इसके बाद पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मिराज इदरीसी की लोकेशन को साइबर ट्रैकिंग के जरिए ट्रेस किया गया, जिसके बाद रविवार को बेगूसराय में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही धमकी भरा कमेंट किया था। हालांकि, शुरुआती पूछताछ में उसने इसे मजाक में किया गया काम बताया, लेकिन पुलिस इसे हल्के में लेने के मूड में नहीं है। पुलिस अब उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स और मोबाइल डेटा की गहनता से जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसका किसी कट्टरपंथी संगठन या आपराधिक साजिश से कोई संबंध तो नहीं है। पार्टी नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस बीच, पटना एसएसपी और समस्तीपुर पुलिस ने संयुक्त बयान में कहा है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। साथ ही, इस बात की भी जांच की जा रही है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह या समूह के संपर्क में तो नहीं था, जो नेताओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हों।
About The Author
