शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा
पटना। बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सेवा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए अपना आवेदन 17 जुलाई को ही सरकार को सौंप दिया था। सूत्रों की मानें तो यह आवेदन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक भी पहुंच चुका है। अब फैसला सीएम की मंजूरी पर निर्भर करता है। यदि नीतीश कुमार हरी झंडी देते हैं, तो वीआरएस का नोटिफिकेशन शीघ्र जारी हो जाएगा। अन्यथा डॉ. सिद्धार्थ को नियमानुसार नवंबर 2025 तक अपनी सेवा जारी रखनी होगी, जो उनकी सेवानिवृत्ति की निर्धारित तिथि है।
एस. सिद्धार्थ उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने पूर्व एसीएस केके पाठक के कुछ विवादित आदेशों को पलटा। इनमें सबसे प्रमुख था स्कूल नहीं आने वाले बच्चों के नाम काटने का निर्देश, जिसे उन्होंने रद्द करते हुए साफ कहा था कि "किसी भी बच्चे का नाम शिक्षा से नहीं काटा जाएगा।" इस निर्णय ने उन्हें आम शिक्षकों और सामाजिक हलकों में सकारात्मक पहचान दिलाई।
About The Author
