अमित शाह का बिहार दौरा स्थगित, अब पीएम मोदी के आगमन के बाद करेंगे राज्य का दौरा

15 जून को अररिया में थी सभा, अब नई तिथि जल्द घोषित होगी

अमित शाह का बिहार दौरा स्थगित, अब पीएम मोदी के आगमन के बाद करेंगे राज्य का दौरा

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बहुप्रतीक्षित बिहार दौरा फिलहाल टल गया है। वे 15 जून को अररिया जिले के फारबिसगंज में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि अब अमित शाह का दौरा स्थगित कर दिया गया है। नई तिथि की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के बाद की जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 20 जून की सीवान यात्रा के बाद बिहार का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के दौरे की अगली तारीख जल्द तय कर पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया को सूचित किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, अमित शाह की 15 जून को फारबिसगंज (अररिया) में एक बड़ी सभा होनी थी, जिसमें सीमांचल के भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों के लिहाज से दिशा देने की योजना थी। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन अचानक उनके दौरे को स्थगित कर दिया गया। हालांकि, स्थगन के पीछे कारणों का औपचारिक रूप से खुलासा नहीं किया गया है।

भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने यह भी बताया कि अब पार्टी का फोकस 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान आगमन पर केंद्रित है। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री न केवल एक जनसभा को संबोधित करेंगे बल्कि राज्य को कई विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे। इससे पहले भी पीएम मोदी कई जिलों में सभाएं कर चुके हैं और भाजपा के चुनावी अभियान को गति देने का काम कर रहे हैं।


राजनीतिक जानकारों की मानें तो अमित शाह के दौरे को स्थगित किया जाना पार्टी की रणनीतिक पुनर्संरचना का संकेत हो सकता है। सीमांचल क्षेत्र में भाजपा का जनाधार बढ़ाने के उद्देश्य से शाह की सभा को अहम माना जा रहा था। अब देखना है कि नए कार्यक्रम में क्या बदलाव होते हैं और किस नए अंदाज में गृह मंत्री सीमांचल के लोगों को संबोधित करेंगे।


हालांकि, शाह के दौरे के स्थगन से कार्यकर्ताओं में कुछ मायूसी जरूर दिखी, लेकिन प्रदेश नेतृत्व का कहना है कि कार्यक्रम को और अधिक बेहतर बनाने के लिए कुछ समय लिया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के कार्यक्रम में अधिक संख्या में जुटने का निर्देश भी दिया गया है।

Views: 11
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND