अटल पथ हादसे: महिला कांस्टेबल कोमल की मौत से टूटे परिजन
परिवार की एकमात्र कमाने वाली थीं कोमल
पटना के अटल पथ पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया, जिसमें महिला सिपाही कोमल कुमारी की मौत हो गई।
पटना। बिहार की राजधानी पटना के अटल पथ पर बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। श्रीकृष्णपुरी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया, जिसमें नालंदा की रहने वाली महिला कांस्टेबल कोमल कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार की एकमात्र कमाने वाली थीं कोमल
कोमल कुमारी नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के धनहर गांव की रहने वाली थीं। वह प्रमोद प्रसाद की बेटी थीं, जो वर्तमान में लुधियाना में काम करते हैं। कोमल पांच बहनों में चौथे नंबर पर थीं और परिवार की इकलौती कमाने वाली सदस्य थीं। महज चार साल पहले उन्होंने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी।
सपनों को साकार करने में लगी थी कोमल
कोमल की पोस्टिंग पटना के संपतचक थाना में थी, लेकिन उन्हें स्पेशल ड्यूटी पर अटल पथ पर वाहन जांच अभियान में लगाया गया था। ड्यूटी के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
साधारण परिवार से आई थीं, संघर्ष से बनीं कांस्टेबल
एक सामान्य ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली कोमल ने कठिन परिश्रम और लगन से पुलिस में नौकरी पाई थी। उनके कंधों पर माता-पिता और बहनों की जिम्मेदारी थी। वह अपने परिवार को बेहतर भविष्य देने का सपना देख रही थीं, लेकिन एक हादसे ने वह सपना हमेशा के लिए तोड़ दिया।
परिवार में मातम, मां का रो-रोकर बुरा हाल
कोमल की मौत की खबर मिलते ही गांव और परिवार में मातम पसर गया। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर के लोगों के अनुसार, कोमल शुरू से ही जिम्मेदार और मेहनती थीं। वह परिवार को सहारा देने का मजबूत स्तंभ थीं।
About The Author
