बिहार के 26 जिलों में होगा जागरूकता कार्यक्रम : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
राजधानी पटना के दो स्कूलों सहित 26 जिलों में चलाया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम
पटना। बिहार सरकार महिलाओं और किशोरियों के प्रजनन स्वास्थ्य को लेकर अब पहले से अधिक सजग और सक्रिय हो गई है। इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को घोषणा की कि बिहार के 26 जिलों में महिलाओं और किशोरियों के प्रजनन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पहल अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता के अनुरूप है, जिसमें महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी जानकारियां और सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित और जागरूक किया जाएगा।
यह अभियान 28 और 30 मई को राजधानी के दो स्कूलों से आरंभ किया जाएगा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, अदालतगंज इन विद्यालयों में स्वास्थ्य विशेषज्ञों, डॉक्टरों और प्रशिक्षकों की टीम मासिक धर्म स्वच्छता, सुरक्षित प्रजनन स्वास्थ्य, पोषण और शारीरिक परिवर्तन जैसे मुद्दों पर छात्राओं से संवाद करेगी। इसके साथ ही सैनिटरी नैपकिन के उपयोग, साफ-सफाई के सही तरीकों, और बीमारी की पहचान व रोकथाम जैसे विषयों पर साक्षरता कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल राजधानी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका विस्तार बिहार के 26 जिलों में किया जाएगा। प्रत्येक जिले में चयनित विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से यह अभियान चलाया जाएगा, जिससे ग्रामीण इलाकों की किशोरियों तक भी यह जानकारी प्रभावी ढंग से पहुंच सके। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य न सिर्फ किशोरियों को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी सशक्त करना है, ताकि वे स्वस्थ शरीर और स्वस्थ सोच के साथ समाज में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।
About The Author
