पटना के मसौढ़ी में होली के दिन वर्चस्व की लड़ाई, 50 राउंड फायरिंग, 7 साल का बच्चा घायल

पटना के मसौढ़ी में होली के दिन वर्चस्व की लड़ाई, 50 राउंड फायरिंग, 7 साल का बच्चा घायल

पटना। पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जलाल बीघा गांव में होली की शाम वर्चस्व की लड़ाई को लेकर सुधीर यादव और नगीना यादव के गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। झड़प के दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि करीब 50 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें 7 साल का एक मासूम बच्चा घायल हो गया। इस गोलीबारी में एक 7 साल के मासूम बच्चे के पैर में गोली लग गई। परिजन उसे तुरंत रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए PMCH रेफर कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। मसौढ़ी पुलिस और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी (SDPO) ने गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया।

4 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने गांव में बढ़ाई सुरक्षा

मसौढ़ी पुलिस ने गोलीबारी के मामले में प्रमोद कुमार, विकास कुमार, सियाराम और पप्पू को गिरफ्तार किया है। हालांकि, घटनास्थल से अब तक कोई खोखा या बुलेट बरामद नहीं हुआ है। मसौढ़ी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी नव वैभव ने बताया कि गांव में लगातार पुलिस गश्त कर रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

पुराना विवाद, होली पर हिंसा में बदला

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुधीर यादव और नगीना यादव के गुटों के बीच लंबे समय से वर्चस्व को लेकर तनाव चल रहा था। होली के मौके पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और बात इतनी बढ़ गई कि फायरिंग शुरू हो गई। मसौढ़ी पुलिस ने कहा है कि गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस गोलीबारी के बाद गांव के लोग डरे हुए हैं और घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने सख्ती नहीं बरती, तो स्थिति फिर से बिगड़ सकती है।

Views: 13
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Advertisement

Latest News

आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित योजना भवन के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आईसीडीएस, वन स्टॉप...
जीएनएसयू में ‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मनोवैज्ञानिक पहलू और प्रबंधन’ विषय पर व्याख्यान आयोजित
10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत: औरंगाबाद में प्रचार-प्रसार तेज़, थानों में पैनल अधिवक्ता दे रहे विधिक सहायता
औरंगाबाद पुलिस की अवैध खनन व शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी, पुनपुन नदी क्षेत्र में छापेमारी
औरंगाबाद: राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था सिर्फ आंकड़ा नहीं, बदलाव की भावना है: डॉ. पी. के. मिश्रा
औरंगाबाद: अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य पुत्र ने जेईई मेंस के सेशन-2 की परीक्षा में 99.34 परसेंटाइल लाकर लहराया परचम।