दिल्ली में बिहार एनडीए नेताओं की बैठक, चुनावी रणनीति पर मंथन

दिल्ली में बिहार एनडीए नेताओं की बैठक, चुनावी रणनीति पर मंथन

बिहार। विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए एक्टिव मोड में आ गया है। इसी कड़ी में आज दिल्ली में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के आवास पर बिहार एनडीए के सांसद और नेता डिनर पर जुटेंगे। इस खास बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहेंगे।इस डिनर डिप्लोमेसी के बहाने 2025 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर व्यापक चर्चा होगी। सूत्रों की मानें तो जेपी नड्डा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और संगठन को मजबूती देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। साथ ही, बिहार में सीटों के समीकरण, प्रचार अभियान और विपक्षी दलों के खिलाफ रणनीति पर भी चर्चा होगी।

पिछले साल भी हुई थी ऐसी बैठक

बिहार एनडीए नेताओं की यह बैठक कोई नई नहीं है। संसद सत्र के बाद सांसदों के आवास पर इस तरह की बैठकें आयोजित होती रही हैं। इससे पहले, पिछले साल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें संगठन के भविष्य की योजनाओं और रणनीतियों पर मंथन किया गया था।बिहार विधानसभा चुनाव में अभी समय है, लेकिन एनडीए पूरी तरह से तैयारी में जुट चुका है। पिछले चार महीनों में यह दूसरी बड़ी बैठक है, जो बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ा रही है। चुनावी तैयारियों के साथ-साथ गठबंधन के भीतर तालमेल को मजबूत करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

 
 
Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND