बिहार को मिलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना से गोरखपुर तक चलेगी ट्रेन

बिहार को मिलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना से गोरखपुर तक चलेगी ट्रेन

पटना। केंद्र सरकार बिहार को एक के बाद एक सौगात दे रही है। इसी क्रम में राज्य को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है, जो पटना से गोरखपुर के बीच चलाई जाएगी।

20 जून को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे सिवान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और वहीं से नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन पटना से चलकर मुजफ्फरपुर और बेतिया होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी।

चंपारण को मिलेगा राजधानी से सीधा रेल संपर्क

इस वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से चंपारण और मुजफ्फरपुर जैसे इलाके राजधानी पटना से सीधे जुड़ जाएंगे। इससे इन इलाकों के यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।

स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि इस ट्रेन से इलाके की आवाजाही बेहतर होगी और इसका सीधा असर स्थानीय कारोबार और अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। रेलवे संपर्क बेहतर होने से व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं और सुलभ होंगी।

Views: 26
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND