गोपाल खेमका हत्याकांड का पर्दाफाश: जमीन विवाद में बिल्डर ने कराई थी सुपारी किलिंग, शूटर विकास एनकाउंटर में ढेर
पटना। पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। इस सनसनीखेज मर्डर केस का मास्टरमाइंड नालंदा का बिल्डर अशोक साह निकला, जिसने महज 4 लाख रुपये में खेमका की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बिल्डर अशोक साह ने शूटर उमेश यादव को 4 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। 50 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे। इसी पैसे से उमेश ने अपने बच्चों की स्कूल फीस भी जमा की।
खेमका की रेकी करने के बाद उमेश ने अपने इलाके के शूटर विकास उर्फ राजा को सुपारी देना चाहा। मगर विकास ने हत्या के लिए ज्यादा रकम मांगी। इसके बाद उमेश ने खुद ही गोपाल खेमका की हत्या कर दी। DGP विनय कुमार ने बताया, “पूरे शहर के CCTV फुटेज खंगाले गए। उमेश की पहचान उसके कपड़ों और बाइक से हुई। उसके घर से घटना में पहने गए कपड़े, जूते, 59 राउंड गोलियां और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद हुआ है।
पुलिस पूछताछ में उमेश ने बताया कि बिल्डर अशोक साह ने जमीन विवाद में खेमका की हत्या कराई। दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। डेढ़ महीने पहले हत्या की साजिश रची गई थी। अशोक साह के मोबाइल में जमीन विवाद से जुड़ी कई रिकॉर्डिंग मिली हैं। पुलिस ने अशोक साह के घर से काफी संख्या में जमीन के कागजात भी जब्त किए हैं।
पुलिस ने अशोक साह को पटना के उदयगिरि अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 से गिरफ्तार किया। इसी अपार्टमेंट में कभी कुख्यात अशोक सम्राट और बृजबिहारी का सहयोगी रत्नेश्वर साह भी रहता था। खेमका हत्याकांड में नाम आने के बाद पुलिस ने सोमवार रात विकास उर्फ राजा को हिरासत में लिया था। मगर मंगलवार सुबह पटना सिटी के मालसलामी इलाके में पुलिस की पूछताछ के दौरान विकास ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में विकास मारा गया।
एनकाउंटर मंगलवार तड़के करीब 4 बजे हुआ। घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, गोलियां और खोखा बरामद किया है। विकास पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे, और वह कई हत्याओं में शामिल रहा था। गोपाल खेमका की हत्या से बिहार की राजधानी पटना के कारोबारी जगत में सनसनी फैल गई थी। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है ताकि हत्या से जुड़े और बिंदु साफ किए जा सकें।
About The Author
