पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 20 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

राज्य में छोटे एयरपोर्ट, किसानों को MSP, रोजगार और शिक्षा में बड़ा फैसला

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 20 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कुल 20 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जो राज्य के विकास, रोजगार, बुनियादी ढांचे, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा से सीधे तौर पर जुड़े हैं। इन फैसलों का असर आने वाले दिनों में बिहार की तस्वीर बदलने में मददगार साबित हो सकता है।

राज्य में छह छोटे हवाई अड्डों का होगा विकास

कैबिनेट ने मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, बाल्मीकीनगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा में छोटे हवाई अड्डों को विकसित करने की मंजूरी दी है। यह परियोजना उड़ान (UDAN) योजना के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और बिहार सरकार के बीच हुए समझौते के आधार पर क्रियान्वित होगी। इन हवाई अड्डों के विकसित हो जाने से आम लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी, स्थानीय कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

पूर्व सैनिकों की सेवा एक साल और बढ़ी

बिहार पुलिस की स्पेशल ऑक्ज़िलरी फोर्स (SAP) में कार्यरत 1717 रिटायर्ड सैनिकों की सेवा अवधि को एक साल (2025-26) के लिए और बढ़ा दिया गया है। यह कदम राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

किसानों को मिलेगा MSP का लाभ – दाल-तिलहन पर खरीद शुरू

कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि वर्ष 2025-26 से दाल एवं तिलहन (जैसे सरसों) की अधिप्राप्ति न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी। इससे राज्य के किसानों को लाभकारी मूल्य मिलेगा और दाल-तिलहन की खेती को बढ़ावा मिलेगा।

5 नदियों में बालू पुनर्भरण पर वैज्ञानिक अध्ययन

राज्य की 5 प्रमुख नदियों – सोन, कियूल, फल्गु, मोरहर और चानन में बालू कैसे दोबारा आता है, इस पर अध्ययन के लिए CMPDI (सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट) को जिम्मा सौंपा गया है। इसके लिए ₹2.58 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। यह अध्ययन आने वाले समय में बालू खनन नीति को अधिक वैज्ञानिक और पारदर्शी बनाने में मदद करेगा।

सड़क निर्माण विभाग के मशीनरी खंड का पुनर्गठन

पथ निर्माण विभाग में मशीनों की निगरानी, मरम्मत और संचालन से जुड़े कार्यों को सुव्यवस्थित करने के लिए मशीनरी शाखा के पुनर्गठन को मंजूरी दी गई है।

अनुशासनहीन डॉक्टर को नौकरी से बर्खास्त

डॉ. राकेश कुमार, जो बेलदौर, खगड़िया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थे, 2021 से बिना सूचना के गैरहाजिर चल रहे थे। इस अनुशासनहीनता के कारण उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।


शिक्षा विभाग के लिए कई अहम निर्णय
हाई स्कूलों में लिपिक (क्लर्क) बहाली हेतु नया नियमावली पारित। लाइब्रेरियन की बहाली, तबादले और अनुशासन से जुड़ी नियमों को स्वीकृति। परिचारी (चपरासी) पद हेतु सेवा नियम तय। 3 सलाहकारों की संविदा पर नियुक्ति होगी, जो शिक्षा विभाग के कार्यों की निगरानी और सलाह का कार्य करेंगे।
खेल क्षेत्र में भी सुधार – कोचों की नियुक्ति और नई नीति

राजगीर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं राज्य खेल अकादमी में कोचों की नियुक्ति एवं सेवा नियमों के लिए "खेल सेवा नियमावली 2025" को मंजूरी मिली है।

तीन फाइव स्टार होटल बनाने की तैयारी

पटना में तीन फाइव स्टार होटल निर्माण हेतु कुमार इंफो ट्रेड एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है। इसके लिए 19 वर्षों के लिए समझौता किया गया है। इससे पर्यटन, व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।  कैबिनेट की यह बैठक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों – परिवहन, शिक्षा, सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और खेल – में विकास को गति देने वाली रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लिए गए इन फैसलों से बिहार के समावेशी विकास का रास्ता और अधिक मजबूत होगा।

Views: 88
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND