पटना एम्स में मेडिकल उपकरण खरीद घोटाले की जांच, सीबीआई ने कर्मियों से की पूछताछ

पटना एम्स में मेडिकल उपकरण खरीद घोटाले की जांच, सीबीआई ने कर्मियों से की पूछताछ

पटना। मेडिकल उपकरणों की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को पटना एम्स के कर्मियों से घंटों पूछताछ की। सीबीआई की टीम फुलवारी स्थित एम्स कैंपस पहुंची और उपनिदेशक (डीडीए) प्रशासन के कार्यालय में तैनात स्टेनो आशीष कुमार से विस्तार से पूछताछ की।

डॉक्टर की संलिप्तता भी आई सामने

इस घोटाले में पटना एम्स के हड्डी रोग विभाग के एक डॉक्टर की भी संलिप्तता सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, मेडिकल उपकरणों की खरीद में केंद्र सरकार के निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया गया था। साथ ही, बिना टेंडर जारी किए स्क्रैप सामान का निपटारा किए जाने को लेकर भी जांच की जा रही है।

पूछताछ के बाद लौटी सीबीआई टीम

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई अधिकारियों ने इस पूरे मामले में दस्तावेजों की गहन जांच की और कुछ कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की। पूछताछ के बाद टीम वापस लौट गई, लेकिन इस मामले में आगे भी जांच जारी रहने की संभावना है।

कार्यकारी निदेशक ने जानकारी से किया इनकार

एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि उन्हें इस जांच के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि किस मामले में पूछताछ हो रही है, इसकी सूचना उन्हें बुधवार तक मिल सकेगी।

सीबीआई की जांच से बढ़ी हलचल

सीबीआई की इस कार्रवाई से पटना एम्स प्रशासन में हलचल मची हुई है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले में और अधिकारियों व कर्मियों से पूछताछ की जा सकती है। फिलहाल, जांच एजेंसी एम्स में वित्तीय अनियमितताओं और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND