पटना: राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल से की मुलाकात

पटना: राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल से की मुलाकात

पटना। बिहार में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह 11:30 बजे अचानक राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब 15 मिनट तक चली। हालांकि यह मुलाकात ऐसे वक्त हुई है जब बिहार में विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों पर है और विभिन्न राजनीतिक दल अपनी रणनीतियां बनाने में जुटे हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री और राज्यपाल की यह बैठक राजनीतिक कम और प्रशासनिक मुद्दों पर केंद्रित रही।

सूत्रों ने बताया कि मुलाकात के दौरान राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति के मसले पर विशेष चर्चा हुई। बिहार के कई विश्वविद्यालयों में फिलहाल कुलपतियों के पद रिक्त हैं या वहां बदलाव की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था में स्थिरता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विचार-विमर्श किया।

गौरतलब है कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बिहार के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति की भूमिका निभाते हैं और कुलपतियों की नियुक्ति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। माना जा रहा है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और संस्थानों की कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND