बिहार में अपराध पर अपनी ही सरकार पर बरसे चिराग पासवान और अरुण भारती
पटना। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और सांसद अरुण भारती ने राज्य में कानून-व्यवस्था की बदहाली पर सवाल उठाते हुए हालिया आपराधिक घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लोजपा (रामविलास) के सांसद और चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा पटना में भाजपा से जुड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या हो या उद्योगपति अजय सिंह को मिल रही धमकियां, अब अपराधियों का भय पूंजी, प्रतिष्ठा और पहचान से भी बड़ा हो गया है। पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया गया। सीवान, बक्सर, नालंदा, भोजपुर में नरसंहार हर जगह लहूलुहान बिहार! उन्होंने कहा कि ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का सपना तभी पूरा होगा, जब अपराध की सोच भी अपराधियों को डराने लगेगी।
चिराग पासवान ने भी राज्य की स्थिति पर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा ये जघन्य घटनाएं न केवल मानवता को झकझोरती हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री के गृह जिले में इतनी नृशंस घटनाओं का होना दिखाता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। चिराग ने बताया कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन से फोन पर बातचीत की है और अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में बिहार के अलग-अलग जिलों से लगातार गंभीर आपराधिक घटनाओं की खबरें सामने आई हैं। पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या, पूर्णिया में परिवार का नरसंहार, और सीवान, बक्सर, नालंदा, भोजपुर में हो रही वारदातों ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिहार की सियासत में बढ़ते अपराध को लेकर हलचल तेज हो गई है, और विपक्ष के साथ अब सत्ताधारी गठबंधन के घटक दलों के नेता भी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं।
About The Author
