तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री हादसे में बिहार के कई मजदूरों की मौत, सीएम ने भेजी जांच टीम

तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री हादसे में बिहार के कई मजदूरों की मौत, सीएम ने भेजी जांच टीम

पटना। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज की फार्मा फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 36 से अधिक मजदूरों की मौत हो गई। मरने वालों में बिहार के भी कई मजदूर शामिल हैं, हालांकि अब तक मृतकों की सटीक संख्या सामने नहीं आई है।

हादसे में कई मजदूर गंभीर रूप से घायल और कुछ अब भी लापता बताए जा रहे हैं। विशेषकर बिहार के रोहतास जिले के तीन मजदूर – दीपक पासवान, दिलीप गोसाईं और नागा पासवान – लापता हैं। वहीं डब्लू पासवान की हालत गंभीर है, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन सदस्यीय टीम को तेलंगाना भेजने का निर्देश दिया है। यह टीम दिल्ली से रवाना होकर तेलंगाना जाकर स्थिति का आकलन करेगी और बिहार सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि मृतकों के आश्रितों को प्रवासी मजदूर दुर्घटना सहायता योजना के तहत ₹4 लाख की राशि दी जाएगी।

सीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि जांच टीम स्थानीय प्रशासन और केंद्र सरकार से समन्वय कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त फैक्ट्री में 147 मजदूर काम कर रहे थे। नाइट शिफ्ट खत्म होते ही जैसे ही ड्यूटी परिवर्तन हुआ, तभी धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि कई मजदूर मलबे में दब गए और कई ज़िंदा जल गए। बताया जा रहा है कि विस्फोट के वक्त तापमान 700 से 800 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। फैक्ट्री की इमारत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है।

Views: 7
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND