पटना : आम महोत्सव का भव्य आगाज, सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

पटना : आम महोत्सव का भव्य आगाज, सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

पटना। राजधानी पटना के ज्ञान भवन में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दिवसीय आम महोत्सव का उद्घाटन किया। यह महोत्सव 28 और 29 जून को सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक आम जनता के लिए नि:शुल्क खुला रहेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ बिहार की पारंपरिक आम किस्मों का संरक्षण करना है, बल्कि बागवानी को बढ़ावा देना भी है। इस साल महोत्सव की थीम को बेहद सोच-समझकर चुना गया है – "पुराने बागों का जीर्णोद्धार – भावी पीढ़ियों का उपहार"। इसका मकसद यह है कि बिहार के ऐतिहासिक आम बागों को संरक्षित किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इनका लाभ उठा सकें और राज्य की आम परंपरा जीवित रह सके।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने महोत्सव में लगे आम के विभिन्न किस्मों वाले स्टॉलों का दौरा किया और किसानों तथा आयोजकों से संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने आम आधारित उत्पादों जैसे अचार, प्यूरी, और आम के पौधों का निरीक्षण भी किया। 

बच्चों के लिए आम खाओ और इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 5–10 साल दो आम को तेज़ी से खाने पर नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 4–8 वर्ष के आयु के बच्चे भाग ले सकते है।आम महोत्सव में अलग-अलग वेरायटी के आम।

आम और बागवानी जैसी रचनाओं के लिए विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। किसानों को सात श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेग। शुरुआती किस्में, मध्यकालीन किस्में, देर से पकने वाली किस्में, संकर (hybrid) किस्में, बीजू आम, संरक्षित आम उत्पाद जैसे अचार, प्यूरी, कल्मी और विनियर ग्राफ्ट वाले पौध इन सभी श्रेणी के विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Views: 16
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND